Sakti Big News : डीजे वाले पिकअप वाहन के पीछे से निकले एंगल की ठोकर से बाइक सवार 1 व्यक्ति की हुई मौत, दूसरा युवक घायल, बिलासपुर किया गया रेफर

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के सुन्दरेली गांव में डीजे वाले पिकअप वाहन के पीछे से निकले एंगल की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति बहादुर पटेल की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार घायल युवक रोशन कंवर को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



दरअसल, बोकरामुड़ा गांव के बहादुर पटेल और रोशन कंवर शादी कार्यक्रम में गए थे, वहां से वापस लौटते वक्त सुन्दरेली गांव में डीजे से भरे पिकअप वाहन के पीछे से निकले एंगल की ठोकर से बाइक सवार दोनों घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सक्ती अस्पताल ले जाया गया. जहां घायल बहादुर पटेल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल युवक रोशन कंवर को बिलासपुर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत, चांपा के भोजपुर का मामला

error: Content is protected !!