Baradwar News : नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा सहित स्वच्छता दीदियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने की लोगों से पेड़ लगाने की अपील, दिलाई गई शपथ

सक्ती. बाराद्वार में विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा सहित स्वच्छता दीदियों के द्वारा पौध रोपण किया गया. इसके साथ ही, पर्यावरण सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक करने शपथ दिलाई गई.



इस मौके पर नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे और उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने कहा कि पेड़ सिर्फ पर्यावरण को ठीक रखने का तरीका नहीं है, बल्कि ये हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित भविष्य की नींव भी हैं. उन्होंने लोगों से हर साल कम से कम एक पौधा लगाने की अपील भी की.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!