छत्तीसगढ़ में जैविक क़ृषि को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रही किसान स्कूल की टीम, आरसेटी के माध्यम बिहान के क़ृषि सखी, पशु सखी व कृषक संगवारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

बहेराडीह. छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कुल बहेराडीह की टीम जैविक क़ृषि को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। भारत के अलग अलग राज्यों के प्रत्येक जिलों में स्थापित आरसेटी अर्थात ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से बिहान में कार्यरत क़ृषि सखी, पशु सखी दीदियों तथा क़ृषि विभाग द्वारा दो दो पंचायत मुख्यालय में कार्यरत कृषक संगवारियों को क़ृषि आधारित प्रशिक्षण तथा जैविक क़ृषि के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हाल ही में बिलासपुर स्थित एसबीआई आरसेटी कोनी सेंदरी में 12 दिवसीय सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक राजेंद्र कुमार साहू के निर्देशन पर तथा दीप्ती, पुरषोत्तम कहरा, दीपक, अंजलि के सहयोग से मास्टर ट्रेनर व



वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कुल के संचालक दीनदयाल यादव के द्वारा तखतपुर, बिल्हा तथा मस्तूरी आदि तीन ब्लॉक के 30 क़ृषि सखी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें क़ृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण भी कराया गया। जहाँ पर वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा अन्य वैज्ञानिको के द्वारा जैविक क़ृषि, प्राकृतिक क़ृषि तथा सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान क़ृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा बिहान में कार्यरत क़ृषि सखी दीदियों को फलदार अमरुद का पौधा तथा कैलेंडर प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : तुर्रीधाम के मंदिर में संध्या कालीन आरती के दौरान शिवलिंग में बैठे रहे नाग देवता, दिखा अद्भुत नजारा, वीडियो हो रहा वायरल


प्रशिक्षण में क़ृषि सखी दीदियों को मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जी को बुआई, बीज उपचार, नर्सरी के लिए क्यारी तैयार करना, जैविक खाद, दवाई बनाना, वर्मी टेंक, अंजोला टेंक, नाडेप टेंक, भू नाडेप टेंक निर्माण कराया गया। वहीं पौधों से पौधे तैयार करने की तकनीक वनस्पतिक प्रबंधन के कटिंग, बडिंग, ग्राफ्टिंग, लेयरिंग करने की तकनीक बताई गई। इसके साथ ही मचान पद्धति से लता वर्गीय फ़सल लगाने के बारे में विस्तारपुर्वक जानकारी दी गई। पेड़ पौधों को मिलने वाली 17 प्रकार के पोषक तत्वों के बारे जानकारी देते हुए पेड़ पौधों के विकास के लिए थाला निर्माण तथा दीमक से उन्हें बचाने बोडो पेस्ट बनाने की विधियां बताई गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर ईडीपी असेसर जे बस्वराज और डोमिन असेसर मो इरशाद के द्वारा असस्मेंट किया गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'जनहित के मसले पर ऐसे हजारों एफआईआर मंजूर, दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं, जनता के हितों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे'

प्रशिक्षण में तखतपुर ब्लॉक से सैलेदरी कौशिक, पार्वती मानिकपुरी, बीना छेदाम, शांति मानिकपुरी, कमलेश्वरी साहू, प्रमिला पटेल, आरती पटेल आदि क़ृषि सखी शामिल हुई। इसी तरह मस्तूरी ब्लॉक से रीना राय, जमुना साहू, सरोजनी साहू, गायत्री देवी सोनवानी, अनीता साण्डे, बिल्हा ब्लॉक से अर्चना बांधे,मनीषा मोहले, अंजनी ध्रुव, मंतोषी यादव, प्रियंका महिरवे, शीतला ध्रुव, सुनीता कुम्हार, संतोषी, ओरकेरा, सुकन्या, लालमती राज, फुलेश्वरी आयम, संजोरा खैरवार, छलीक्षमता कुसरो, अनीता सूर्यवंशी, चन्द्रलेखा साहू, अनीता मरावी, सपना, प्रियंका टंडन आदि शामिल थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : मां की सजगता से 3 नाबालिग की शादी रोकी गई, बम्हनीडीह पुलिस ने रोका बाल विवाह

error: Content is protected !!