जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने बाजार सामान लेने जा रहे युवक से लूटपाट करने वाले आरोपी को सिवनी गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट किए मोबाइल और रुपए 200 रुपए को जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक ने 27 जुलाई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह नवापारा गांव से सिवनी गांव का बाजार जा रहा था. रेलवे फाटक के पास पहुंचा हुआ था. इसी दौरान आरोपी दिनेश कुमार बरेठ के द्वारा पीड़ित युवक से गाली गलौज, मारपीट कर मोबाइल और 1800 रूपये को लूट लिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.
इधर, पुलिस ने लूटपाट करने वाले आरोपी दिनेश कुमार बरेठ को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.