JanjgirChampa Attack Arrest : दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, दूसरे पक्ष के 5 आरोपी की भी हो चुकी है गिरफ्तारी, एक की गिरफ्तारी अभी बाकी…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. मामले में पामगढ़ पुलिस ने 1 आरोपी दिनेश राठौर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से तलवार को जब्त किया है. मामले में अन्य 2 आरोपी की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. इधर, दूसरे पक्ष के 5 आरोपी की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

पुलिस के मुताबिक, धाराशिव गांव में 21 जून को पुरानी रंजिश के चलते 2 पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवार सहित अन्य चीजों से हमला कर दिया था. घटना में दोनों पक्षों को चोट भी आई थी. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन अब भी कई आरोपी फरार हैं, जिनमें से 1 आरोपी दिनेश राठौर को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष का 1 आरोपी अब भी फरार है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!