JanjgirChampa Big News : बम्हनीडीह के अस्पताल में 40 लाख के पेबर ब्लॉक और प्रोफ़ाइल शीट लगाने के कार्य में बड़ी गड़बड़ी, DMF फंड का बंदरबाट, स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से की शिकायत, कलेक्टर ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के अस्पताल में 40 लाख के पेबर ब्लॉक और प्रोफ़ाइल शीट लगाने के कार्य में बड़ी गड़बड़ी की गई है. बम्हनडीह के स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इस तरह DMF फंड के कार्य में बड़े स्तर पर बंदरबाट किया गया है. बम्हनीडीह अस्पताल परिसर में 19 लाख 74 हजार से पेबर ब्लॉक और 19 लाख 96 हजार प्रोफ़ाइल शीट लगाने का कार्य हुआ है, लेकिन मौके पर घटिया कार्य की पोल खुल गई है. घटिया प्रोफ़ाइल शीट लगने से उसी वक्त उखड़ गई, वहीं जितनी राशि का कार्य बताया जा रहा है, उतनी नहीं हुई है और जमकर बंदरबाट किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल में कार्य करने की बीएमओ को कोई जानकारी नहीं दी गई थी, केवल सरपंच द्वारा मौखिक जानकारी दी गई थी. इस तरह समझा जा सकता है कि DMF फंड के कार्य में गड़बड़ी को अफसरों ने संरक्षण दिया है, क्योंकि मौके पर 40 लाख का कार्य कहीं नजर नहीं आता. अब देखना होगा कि जांच होगी तो क्या खुलासा होगा ?

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

इधर, बम्हनीडीह अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर जन्मेजय महोबे से जब शिकायत की गई तो उन्होंने निरीक्षण किया, वहीं मामले में जांच की बात कही है.

error: Content is protected !!