JanjgirChampa Big News : उफनते नाला के पुल को पार करते कार समेत बहा सवार, स्थानीय युवकों के सहयोग से बचाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के रिंगनी नाला के पुल पर 2 फ़ीट पानी बह रहा था, जिसे रात्रि के वक्त पार करते कार समेत सवार बह गया. यहां कार सवार ने कार से बाहर निकलकर पेड़ पर चढ़ गया और फोन से परिजन को सूचना दी. फिर पुलिस को जानकारी दी गई और मौके पर पुलिस के साथ DDRF की टीम पहुंची. यहां स्थानीय युवकों के सहयोग से कार सवार को बचाया गया. करीब 1 घण्टे के रेस्क्यू के बाद कार सवार को उफनते नाला से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

दरअसल, परमेश्वर मानिकपुरी नाम का युवक, शिवरीनारायण से चाम्पा जा रहा था. वह रिंगनी नाला के पास पहुंचा तो पुल से 2 फ़ीट ऊपर पानी बह रहा था. रात्रि के वक्त होने के बाद भी उसने पानी से भरे पुल को पार करने की कोशिश की और फिर कार समेत बह गया. इस दौरान वह बहते वक्त कार से बाहर निकला और पेड़ को पकड़ लिया. फिर पेड़ के ऊपर चढ़कर परिजन को फोन किया. यहां सूचना के बाद पुलिस, DDRF की टीम पहुंची और स्थानीय युवकों के सहयोग से कार सवार को रेस्क्यू कर बचाया गया.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

error: Content is protected !!