JanjgirChampa Loot Arrest : ट्रक ड्राइवरों से लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 1 नाबालिग, चाकू और लूट की रकम बरामद, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने नेशनल हाइवे तरौद चौक के पास ट्रक ड्राइवरों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है. मामले में पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ BNS की धारा 309(4), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है. मामले का एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, दुर्ग जिले के ट्रक ड्राइवर सूरज तिवारी ने बताया कि वह दुर्ग से सीमेंट लोड करके चाम्पा के लिए अपने हेल्पर के साथ निकला था. अकलतरा के नेशनल हाइवे तरौद चौक के पास पहुंचकर उसने चाम्पा जाने का रास्ता पूछने लगा. फिर गाड़ी में आकर जैसे ही बैठा था कि एक बाइक में 4 युवक आकर चाकू दिखाकर मारपीट करने लगे और रुपये की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

फिर केबिन में रखे 5 हजार नगदी को युवकों ने लूट कर भाग गए. आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक निखिल उर्फ रिंकू मरावी, रजनीकांत खांडेकर और एक अन्य नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल एक आरोपी फरार है, जिसकी खोजबीन में अकलतरा पुलिस जुटी हुई है

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!