जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के सिऊंड़ गांव के हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर तालाबंदी की गई. यहां अभिभावक और छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही, पढ़ाई प्रभावित होने से सभी नाराज हैं, क्योंकि आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया और अभिभावकों, छात्र-छात्राओं को आंदोलन करना पड़ा. घटना की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार पंकज राम और BEO भूपेंद्र कौशिक पहुंचे. फिर शिक्षक की पोस्टिंग का आश्वासन दिया गया और इस तरह 3 घंटे बाद मामला शांत हुआ.
आपको बता दें कि लंबे समय से हाईस्कूल में शिक्षक की कमी है. इससे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और अभिभावक भी परेशान थे. इसके बाद सभी का गुस्सा फूटा और स्कूल में ताला जड़ दिया. फिलहाल, शिक्षक की पोस्टिंग का आश्वासन दिया गया है और 3 घंटे बाद मामला शांत हुआ है.