JanjgitChampa Flood : जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद है और अनेक गांवों का सम्पर्क टूट गया था. कल लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे थे, फिर आज होम गार्ड तैनात किया गया है, ताकि कोई भी अनहोनी ना हो. एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि पुलिस अलर्ट है और होम गार्ड की मौजूदगी के बाद लोगों को अब आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

जिले में लगातार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है, वहीं सिवनी-बहेराडीह मार्ग पर जमड़ी नाला का पुल बहुत नीचे होने से अधिततर डूब जाता है और बारिश में आए दिन मार्ग बंद रहता है. अभी भी लगातार बारिश के बाद 24 घण्टे से मार्ग जाम है और कई गांवों का सम्पर्क भी टूट गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!