JanjgitChampa Flood : जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद है और अनेक गांवों का सम्पर्क टूट गया था. कल लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे थे, फिर आज होम गार्ड तैनात किया गया है, ताकि कोई भी अनहोनी ना हो. एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि पुलिस अलर्ट है और होम गार्ड की मौजूदगी के बाद लोगों को अब आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : उफनते नाला के पुल को पार करते कार समेत बहा सवार, स्थानीय युवकों के सहयोग से बचाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस...

जिले में लगातार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है, वहीं सिवनी-बहेराडीह मार्ग पर जमड़ी नाला का पुल बहुत नीचे होने से अधिततर डूब जाता है और बारिश में आए दिन मार्ग बंद रहता है. अभी भी लगातार बारिश के बाद 24 घण्टे से मार्ग जाम है और कई गांवों का सम्पर्क भी टूट गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : शिवरीनारायण के वार्ड 15 में 20 से ज्यादा घरों में पानी घुसा, कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया...

error: Content is protected !!