JanjgitChampa Flood : जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद है और अनेक गांवों का सम्पर्क टूट गया था. कल लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे थे, फिर आज होम गार्ड तैनात किया गया है, ताकि कोई भी अनहोनी ना हो. एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि पुलिस अलर्ट है और होम गार्ड की मौजूदगी के बाद लोगों को अब आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

जिले में लगातार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है, वहीं सिवनी-बहेराडीह मार्ग पर जमड़ी नाला का पुल बहुत नीचे होने से अधिततर डूब जाता है और बारिश में आए दिन मार्ग बंद रहता है. अभी भी लगातार बारिश के बाद 24 घण्टे से मार्ग जाम है और कई गांवों का सम्पर्क भी टूट गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!