जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव से लापता हुआ 9 साल का बच्चा मिल गया है. पुलिस ने रतनपुर से बच्चे को बरामद किया है. पुलिस ने चचेरे भाई समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सोमवार की शाम को 9 साल का सम्राट टण्डन लापता हो गया था. पुलिस ने जगह-जगह तलाश की और CCTV खंगाला. इस दौरान डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस को क्लू मिला. इस तरह मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और 10 लाख की फिरौती मांगने के लिए अपहरण किया था. हालांकि, पुलिस की तत्परता से बदमाश, फिरौती नहीं मांग सके.