JanjgirChampa Big News : डायल 112 की गाड़ी के कांच को सिरफिरे युवक ने पत्थर मारकर तोड़ा, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरताल गांव में डायल 112 की गाड़ी के कांच को पत्थर मारकर तोड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है. आरोपी की पहचान करने पुलिस द्वारा CCTV खंगाला जा रहा है.



दरअसल, डायल 112 की टीम खैरताल गांव की ओर गई थी और प्रसव के मरीज को नवागढ़ अस्पताल ला रही थी. इस दौरान खैरताल गांव में चौक के पास एक युवक, बाइक को सड़क पर खड़ी किया था. उसे बाइक को हटाने के लिए कहने वह आक्रोशित हो गया और गाली-गलौज की. इसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डाला.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

गाड़ी में प्रसव की मरीज थी, इसलिए डायल 112 की टीम आगे बढ़ी, लेकिन सिरफिरे युवक ने गाड़ी के कांच को पत्थर मारकर तोड़ दिया. मामले में नवागढ़ पुलिस ने डायल 112 के ड्राइवर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और उसकी पहचान करने जुटी है. इसके बाद, आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!