JanjgirChampa Big News : डायल 112 की गाड़ी के कांच को सिरफिरे युवक ने पत्थर मारकर तोड़ा, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरताल गांव में डायल 112 की गाड़ी के कांच को पत्थर मारकर तोड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है. आरोपी की पहचान करने पुलिस द्वारा CCTV खंगाला जा रहा है.



दरअसल, डायल 112 की टीम खैरताल गांव की ओर गई थी और प्रसव के मरीज को नवागढ़ अस्पताल ला रही थी. इस दौरान खैरताल गांव में चौक के पास एक युवक, बाइक को सड़क पर खड़ी किया था. उसे बाइक को हटाने के लिए कहने वह आक्रोशित हो गया और गाली-गलौज की. इसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डाला.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत बाराद्वार द्वारा कल 9 सितंबर को एक दिवसीय 'किसान विज्ञान सम्मेलन' कार्यशाला का होगा आयोजन, नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील

गाड़ी में प्रसव की मरीज थी, इसलिए डायल 112 की टीम आगे बढ़ी, लेकिन सिरफिरे युवक ने गाड़ी के कांच को पत्थर मारकर तोड़ दिया. मामले में नवागढ़ पुलिस ने डायल 112 के ड्राइवर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और उसकी पहचान करने जुटी है. इसके बाद, आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : JSW पॉवर प्लांट के महाप्रबंधक को जान से मारने की मिली धमकी, कॉल करके धमकी देने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!