कोरबा. CSEB कॉलोनी के घर में विराजे गणपति का मराठी स्टाइल में विसर्जन किया गया है, यहां महिलाओं और बच्चों ने बप्पा के विसर्जन में मराठी स्टाइल में साड़ी पहन कर विसर्जन घाट पहुंचे और बप्पा का विधि-विधान से पूजा अर्चना कर विदाई दी. इस दौरान बप्पा की विदाई देख लोगों के आंखों से आंसू भी छलक उठे.
दरअसल, गणेश चतुर्थी के बाद अब बप्पा के विदाई का समय आ चुका है, धीरे-धीरे क्रमवार अब गणपति जी का विसर्जन प्रारंभ हो चुका है. जिले में अलग-अलग आकर्षक प्रतिमाओं को शहर में घर में विराजित किया गया था. लेकिन अब क्रमवार गजानंद स्वामी का विसर्जन देखने को मिल रहा है. घर में विराजे गणपति को धूमधाम से विदाई से अपने घर वापस भेजा गया है.