जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के तिलई गांव में बाइक में सवार बुजुर्ग की सुअर से टकराने से मौत हो गई. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग लंबोदर यादव ने दम तोड़ दिया है.
जानकारी के अनुसार, तागा निवासी लंबोदर यादव अपने बेटे के साथ बाइक से तिलई गांव दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. तिलई गांव पहुंचे थे कि सुअर से टक्कर की वजह से दोनों पिता-पुत्र गिर गए. घायल बुजुर्ग लंबोदर यादव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.