जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने फेसबुक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी देवव्रत उपाध्याय को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 299 की धारा के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी, अकलतरा का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, फेसबुक में अकलतरा के देवव्रत उपाध्याय के द्वारा फेसबुक में डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. जांच के दौरान अकलतरा पुलिस ने अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी देवव्रत उपाध्याय को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.