जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट की हसदेव नदी में नहाते वक्त 5 लोग डूब गए थे. इसमें से 1 युवक और 1 युवती को बचा लिया गया था, वहीं 2 युवक और 1 युवती, हसदेव नदी में डूब गए थे. कल शाम घटना के बाद मौके पर पंतोरा पुलिस पहुंची है. रेस्क्यू के लिए DDRF की टीम पहुंची है और रेस्क्यू भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक डूबे तीनों युवक-युवतियों का पता नहीं चला है. नदी में डूबे युवक-युवती के परिजन भी रात से मौके पर पहुंच गए हैं. घटना के बाद परिजन, सदमे में हैं. इधर सबसे बड़ा सवाल यही है कि देवरी पिकनिक स्पॉट में ऐसे हादसे आखिरकार कब रुकेंगे ? साल में कई बार घटना हो रही है और लोगों की जान जा रही है.




दरअसल, बिलासपुर से 2 युवक, 2 युवती और अकलतरा के अर्जुनी गांव से 1 युवक, देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे और शाम के वक्त हसदेव नदी में नहा रहे थे, तभी पांचों युवक-युवती बह गए थे. यहां अर्जुनी गांव के 1 युवक लक्ष्मी शंकर और बिलासपुर की युवती मोनिका सिन्हा, किसी तरह हसदेव नदी के बहाव से बाहर निकले थी. इस दौरान ग्रामीणों ने मदद की थी, वहीं बिलासपुर के 2 युवक अंकुर कुशवाहा, आशीष भोई और 1 युवती रेखा ठाकुर, हसदेव नदी में डूब गए हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची है और DDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है. मौके पर सरपंच और ग्रामीण भी मौजूद हैं. फिलहाल, हसदेव नदी में डूबे तीनों युवक-युवती का पता नहीं चला है. दूसरी ओर, बिलासपुर SDRF की टीम को भी बुलाया गया है.
हसदेव नदी में पानी के फ्लो को कम कराया गया
अभी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, इसलिए हसदेव नदी में पानी का फ्लो ज्यादा था. कल घटना के वक्त भी पानी का बहाव ज्यादा था. रेस्क्यू में आसानी हो, इसलिए पानी के फलो को कम कराया गया है. फिर भी हसदेव नदी में सामान्य दिनों के मुकाबले अभी पानी ज्यादा है.






