JanjgirChampa Big Update : देवरी पिकनिक स्पॉट से बही युवती की लाश मिली, 2 युवक की मिल चुकी है लाश, 90 घण्टे बाद मिली युवती की लाश, इस जगह मिली लाश… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. देवरी पिकनिक स्पॉट से हसदेव नदी में शनिवार को बही युवती की लाश 20 किमी दूर देवरहा गांव में 90 घण्टे बाद मिली है. SDRF और DDRF की टीम, युवती की खोजबीन कर रही थी. ड्रोन की भी मदद की गई थी. पुलिस ने तटीय इलाके के गांवों के लोगों को भी अलर्ट किया था. आखिरकार, घटना के पांचवें दिन आज युवती की डेडबॉडी मिल गई है और परिजन ने भी उसकी पहचान कर ली है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : पंकज शुक्ला बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया...

दअरसल, शनिवार 4 अक्टूबर को बिलासपुर से 3 युवक और 2 युवती देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे और शाम के वक्त हसदेव नदी में नहाते पांचों बह गए थे. इस दौरान 1 युवक और 1 युवती बच गए, वहीं 2 युवक और 1 युवती बह गए थे. तीसरे और चौथे दिन 2 युवकों की लाश मिली थी. इसके बाद, युवती की खोजबीन कुदरी बैराज और चाम्पा क्षेत्र में की जा रही थी और आज युवती की लाश मिल गई है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है.

इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

error: Content is protected !!