जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने मूंगफली बेचने वाले से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी अरुण श्रीवास और दुर्गेश नेताम को गिरफ्तार किया है. मामले में दोनों आरोपियों के कब्जे से 15 सौ नगद रकम, चाकू, 2 मोबाइल, बाइक को जब्त किया है.



सिटी कोतवाली थाना के टीआई अशोक वैष्णव ने बताया, शांति नगर के रहने वाले सम्मेलाल सांडे ने रिपोर्ट लिखाई थी कि वह कलेक्टोरेट चौक के पहले मूंगफली बेच रहा था, तभी उसके साथ लूट हुई है. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की, फिर दो आरोपी अरुण श्रीवास और दुर्गेश नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.






