जांजगीर-चाम्पा. जिले के 129 केंद्रों में धान की खरीदी चल रही है. अभी किसानों से 2183 रुपये में धान की खरीदी की जा रही है. सरकार बनने पर भाजपा ने 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की थी, लेकिन इसका आदेश जारी नहीं किया गया है. ऐसे में किसान असमंजस में तो हैं, लेकिन सरकार पर भरोसा करके केंद्रों में किसान धान बेचने पहुंच भी रहे हैं.
किसानों का कहना है कि सरकार ने घोषणा की थी तो 31 सौ रुपये जरूर देगी. अभी 2183 रुपये में धान बेच रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा बाकी की राशि जरूर देगी.
इधर, पेंड्री खरीदी केंद्र के प्रभारी तुषार सिंह ने बताया कि अभी पुराने आदेश पर ही 2183 रुपये प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ के हिसाब से 20 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है.