Sakti FIR : महिला से मारपीट करने वाले 3 आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी नगरदा पुलिस

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के जोबा गांव में महिला से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले 3 आरोपी बाबूलाल कंवर, शुकवारा बाई कंवर, गोमती कंवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 294, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, जोबा गांव की महिला लक्ष्मीनबाई सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह घर में पूजापाठ कर रही थी, तभी बाबूलाल कंवर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर डंडे से मारपीट करने लगा. झगड़े की आवाज सुनकर शुकवारा बाई और गोमती कंवर ने भी मारपीट की है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Action : रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करही और उपनी से की गई कार्रवाई

फिलहाल, मामले में नगरदा पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 आरोपी बाबूलाल कंवर, शुकवाराबाई कंवर, गोमती के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!