बच्चे को स्मार्ट और समझदार बनाती हैं माता-पिता की ये आदतें, परवरिश का दिखता है असर…

आजकल की दुनिया कंपीटीशन की दुनिया है. कौन किससे कितना आगे है से ज्यादा लोग इस बात का ध्यान रखते हैं कि कौन किससे कितना पीछे है. माता-पिता (Parents) यही सब देखकर अपने बच्चे को सबसे बेस्ट बनाने की जद्दोजहद में लग जाते हैं. पैरेंट्स की यही कोशिश रहती है कि बच्चों को ऐसी परवरिश दी जाए जो उन्हें समझदार बनाए, स्मार्ट (Smart Children) बनाए और जिंदगी की प्रतियोगिता में सबसे आगे लेकर जाए.



 

 

 

यहां पैरेंट्स की ऐसी ही कुछ आदतों और परवरिश के कामों की सूची दी जा रही है जो बच्चे को आगे बढ़ने के लिए तैयार भी करते हैं और उसे समझदार के साथ स्मार्ट भी बनाते हैं.

 

 

 

जिज्ञासा खत्म ना होने दें

बच्चे की जिज्ञासा जगाए रखना बहुत जरूरी है. बच्चा जब एक के बाद एक सवाल करता है और जिंदगी की उलझनों और गुत्थियों को सुलझाने का प्रयास करता है तो इस क्रम में उसके सवालों का जवाब ना देना या उसकी बात नकारना जिज्ञासा खत्म करने वाला साबित हो सकता है. बच्चे से बात करें, उसे सोचने के लिए और अपने सवालों को हल करने के लिए स्पेस दें. इसी तरह वो नई चीजें सीखेगा, समझेगा और सोच-विचार करेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

 

उसे सकारात्मक उदाहरण दें

बच्चे की परवरिश करते हुए आप कई मुद्दों पर उसे उदाहरण देते होंगे. कोशिश करें कि बच्चे को सकारात्मक उदाहरण (Positive Examples) दें. इससे उसके अपने विचार भी सकारात्मक होंगे. उसके जीवन में आगे बढ़ने का उत्साह दिखने लगेगा, किसी को पीछे करने का नहीं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

सोशल स्किल्स पर दें ध्यान

अक्सर ही बच्चे शर्माने वाले होते हैं जिससे उनकी शुरूआती घबराहट आगे चलकर स्टेज फियर और सोशल एंजाइटी में बदल जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि बचपन से ही बच्चे में सोशल स्किल्स (Social Skills) डेवलप करें. बच्चे को बाकी बच्चों से बातें करने के लिए कहें और परफॉर्म करने के लिए उसपर दबाव ना बनाएं बल्कि धीरे-धीरे उसे कंफर्टेबल महसूस करवाते हुए इन स्किल्स पर काम करें.

 

 

 

चैलेंजेस वाले टास्क दें

बच्चों को छोटी-मोटी गेम्स के जरिए भी चैलेंजेस वाले टास्क दिए जा सकते हैं. बच्चे की सीधी-सीधी मदद करने के बजाए उन्हें इन चैलेंजेस में गाइड करें जिससे बच्चे खुद दिमाग लगाएं और अपनी समझ से आगे बढ़ें. बच्चे को सुडोकू, पजल्स और ब्लॉक बिल्डिंग वगैरह गेम्स खिलाए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!