जांजगीर-चाम्पा. जिले में भी ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी है और हिट एंड रन कानून का विरोध किया जा रहा है. अकलतरा में विरोध करते ड्राइवरों ने जमकर नारेबाजी की. कानून को लेकर ड्राइवरों में नाराजगी है. ड्राइवरों का कहना है कि यह काला कानून है और जो प्रावधान तय किया गया है, वह गलत है. ड्राइवरों का यह भी कहना है कि जब तक कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक विरोध किया जाएगा. इस तरह जिले में परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है.