जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना से लगे हुए बस्ती में शीशी फोड़ने की बात को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले 2 महिला सहित 7 लोगो के खिलाफ सारागांव पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



सारागांव पुलिस के मुताबिक, रामेश्वर प्रसाद राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके घर के सामने में जितेंद्र राठौर, ओमप्रकाश राठौर और विनोद राठौर के द्वारा शीशी को फोड़ रहे थे. जिसे पीड़ित के द्वारा मना किया गया तो आरोपियों के द्वारा तुम कोन होते हो कहकर रामेश्वर प्रसाद राठौर को गाली-गलौज कर जन से मारने की धमकी देते हुए आरोपी जितेंद्र राठौर, ओमप्रकाश राठौर, विनोद राठौर, कान्हा राठौर, विजय राठौर, फिरतीन बाई और मीना कुमारी के द्वारा डंडा एवं हाथ मुक्का से मारपीट की है. मारपीट से रामेश्वर प्रसाद राठौर को चोट आई है.
रामेश्वर प्रसाद राठौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र राठौर, ओमप्रकाश राठौर, विनोद राठौर, कान्हा राठौर, विजय राठौर, फिरतीन बाई और मीना कुमारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 294, 323 और 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






