ऐतिहासिक पारंपरिक गौशाला बाजार चांपा में 21 जनवरी को आयोजित होगा

जांजगीर-चांपा. श्री कृष्ण गौशाला चांपा परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को गौशाला बाजार आयोजित होगा। श्री कृष्णचंद्र भगवान तथा गौ माता के पूजन एवं महाआरती के बाद मेला बाजार प्रारंभ होगा।



बाजार की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पांच दशक से आयोजित होने वाले इस पारंपरिक गौशाला बाजार में आकर्षक झूले, मिकी माउस, खेल तमाशे, मनिहारी दुकानें, बर्तन दुकानें, सब्जी दुकान पेठा दुकानें ,खिलौने की दुकानें, सोने चांदी की दुकानें, कपड़े जूते की दुकानें, होटल, गुपचुप चाट के ठेले सहित विभिन्न दुकानें मेले को सुशोभित करेगी।

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

जांजगीर चांपा सहित अन्य जिलों से भी लोग इस मेले को देखने और आनंद प्राप्त करने आते है वहीं स्थानीय तथा दीगर राज्यों से भी व्यापारी बंधु इस मेले में शिरकत करते है। गौशाला बाजार चांपा समिति ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि समय से पहले ही अपना स्थान चिन्हित करा कर मेलें में अपनी भागीदारी और सहयोग देवें।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!