Fraud Arrest : रेडक्रॉस सोसायटी एवं बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख 40 हजार रुपये धोखाधड़ी का मामला, रायपुर से हुई दोनों आरोपी की गिरफ्तारी, धोखाधड़ी के 35 सौ नगदी रकम आरोपियों से जब्त

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने रेडक्रॉस सोसायटी एवं बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी दीपक लाल मिरी, मोहन लाल साहू को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक लाल मिरी, मोहन लाल साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 (B) के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी दीपक लाल मिरी से 2 हजार, मोहन लाल साहू से 15 सौ नगदी रकम को जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : बंगाली डॉक्टर को 7 साल की सजा, महिला की हुई थी मौत, चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय का फैसला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के बुंदेली गांव के संजय कुमार सायसेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बिजली विभाग में सहायक लाइनमेन के पद पर सक्ती में पदस्थ है. दीपक लाल मिरी और मोहन लाल साहू के द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी एवं बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर उसके भाई राजेन्द्र सायसेरा एवं रिश्तेदार से 12 लाख 90 हजार एवं अनुवेश टंडन से 8 लाख 50 हजार रुपये लिए थे. नौकरी नहीं लगाने पर रुपये की मांग करने पर टालमटोल करने लगे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : उफनते नाला के पुल को पार करते कार समेत बहा सवार, स्थानीय युवकों के सहयोग से बचाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस...

मामले में पामगढ़ पुलिस ने रायपुर से आरोपी दीपक लाल मिरी, मोहन लाल साहू को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!