Giraftar : बाराद्वार की पुरानी मर्च्युरी के पास महुआ शराब बेचने वाला गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने पुरानी मर्च्युरी के पास महुआ शराब बेचने वाले आरोपी व्यक्ति महात्मा दास महंत को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी महात्मा दास महंत के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत 34 (1) केस दर्ज किया है. आरोपी महात्मा दास महंत, जैजैपुर थाना क्षेत्र के ठूंठी गांव का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली महात्मा दास महंत, बाराद्वार की पुरानी मर्च्युरी के पास महुआ शराब की बिक्री कर रहा है. मौके पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी महात्मा दास महंत के कब्जे 1.5 लीटर महुआ शराब जब्त किया है और उसे गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : गौ मांस की बिक्री करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, आरोपियों से 3 किलो गौ मांस, काटने का औजार जब्त, दोनों आरोपी पिता-पुत्र भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!