कोरबा. बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के जवाली सरईपाली में बकरी चराने के नाम पर गाली-गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ़ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, जवाली सरईपाली निवासी कैलाश और विमलेश बकरी चराने नदी तरफ गए थे. यहां गांव के ही हटारन ने अपने खेत की तरफ़ बकरी चराने को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की.
रिपोर्ट पर मामले में बांकी मोंगरा पुलिस ने आरोपी हटारन के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.