JanjgirChampa Big News : आमने-सामने बाइक टकराने से एक बाइक चालक आया क्रेन वाहन की चपेट में, मौके पर ही हुई मौत, एक बाइक में तीन लोग थे सवार, 2 घायलों को ले जाया गया अस्पताल, दूसरी बाइक और क्रेन वाहन का ड्राइवर मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के घठोली चौक और कोसमंदा गांव के मध्य में 2 बाइक में आमने-सामने भिड़ंत से एक बाइक में सवार 3 लोग में से चालक की क्रेन वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है और हादसे से 2 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, वहीं हादसे के बाद दूसरी बाइक चालक और क्रेन वाहन का चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है. हादसे के बाद मौके पर तनाव था.



इसे भी पढ़े -  Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक में 3 लोग सवार होकर घठोली चौके से कमरीद गांव की ओर जा रहा था, तभी घठोली चौक और कोसमंदा गांव के मध्य में पहुंचा हुआ था कि सामने की तरफ से बाइक क्रमांक CG 11 BG 5574 से टक्कर हो गई और क्रेन वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

हादसे से घायल 2 लोगों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद दूसरी बाइक चालक और क्रेन वाहन का चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और परिजन को समझाइश दी गई.

error: Content is protected !!