जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने युवती से शादी करने की बात बोलकर युवक धीरज देवांगन ने छेड़छाड़ की है. इस मामले में पुलिस ने युवक धीरज देवांगन के खिलाफ IPC की धारा 354, 354 (क), 354 (ख) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता युवती ने बताया कि अकलतरा का धीरज देवांगन, उससे शादी करने की बात बोलकर छेड़छाड़ करने लगा. बाद में शादी नहीं करने की बात बोलने लगा. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने युवक धीरज देवांगन के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और आगे जांच कर रही है.