जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 94 हजार रूपये की ठगी करने वाले आरोपी महिला के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और मामले में जांच कर रही है.
दरअसल, कटौद के रोहित शास्त्री ने नवागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया क़ि पामगढ़ की पुष्पलता घृतलहरे ने 3 विभागों कलेक्टोरेट, रेलवे और स्वस्थ्य विभाग में नौकरी लगाने को लेकर 2022 में 5 लाख 94 हजार रुपये लिया था. इसके बाद रोहित शास्त्री के परिवार के 3 सदस्यों की नौकरी नहीं लगी.
जब रुपये वापस मांगे गए तो पुष्पलता घृतलहरे ने हिलाहवाला किया. इस तरह रोहित शास्त्री ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने आरोपी पुष्पलता घृतलहरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है.