सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के कचंदा गांव में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी गई और घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर है. घायलों में 1 व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के वक्त कार में 6 लोग सवार थे और यह घटना बारात जाते वक्त हुई है. इस तरह शादी की खुशियां मातम में बदल गई है.
जैजैपुर थाना के टीआई ललित चंद्रा ने बताया कि आमगांव से सुखदा गांव बारात जाने 6 लोग कार में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान कचंदा गांव में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 5 घायलों को जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से 1 व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.