Janjgir Big News : 3 हजार 6 सौ नशीले टेबलेट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत हुई कार्रवाई, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 हजार 6 सौ नशीले टेबलेट के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपी टेबलेट को खपाने की फिराक में बाइक से जांजगीर की ओर आ रहे थे. आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, 1 बाइक और 920 रुपये को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी साजन कहरा जांजगीर के कहरा पारा, मिलेश सूर्यवंशी खोखरा गांव और आरोपी सूरज सूर्यवंशी नैला के भाठापारा के रहने वाले हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 व्यक्ति नशीले टेबल खपाने की फिराक में है और बाइक से पेंड्री होते हुए जांजगीर की ओर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेहियों को रुकवाकर जांच की तो 3 आरोपी साजन कहरा, मिलेश सूर्यवंशी, सूरज सूर्यवंशी पुलिस के हत्थे चढ़े. जब पुलिस ने तलाशी ली तो 3 हजार 6 सौ नग अल्पजोलम नशीले टेबलेट, पुलिस के हाथ लगा. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज किया है और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

error: Content is protected !!