JanjgirChampa Big News : नदी में डूबा युवक, 21 घण्टे से जारी रेस्क्यू, स्थानीय गोताखोरों के बाद अब SDRF की टीम जुटी रेस्क्यू में…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्ष्रेत्र के महुदा गांव की हसदेव नदी में डूबे युवक का 20 घण्टे बाद भी पता नहीं है. पहले स्थानीय गोताखोर खोजबीन कर रहे थे, लेकिन अब बिलासपुर से SDRF की टीम पहुंच गई है और युवक की लगातार खोजबीन की जा रही है. मौके पर चाम्पा पुलिस और स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद हैं.



दरअसल, बम्हनीडीह क्षेत्र के भंवरमाल गांव के अक्षय कंवर, कल शाम महुदा गांव पहुंचा था और हसदेव नदी में डूब गया. फिर स्थानीय गोताखोरों ने कल शाम खोजबीन की पता नहीं चला. फिर आज खोजबीन की गई और अब बिलासपुर से SDRF की टीम ने पहुंचकर युवक की खोजबीन शुरू कर दी है. फिलहाल, 20 घण्टे बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला है.

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

error: Content is protected !!