Sakti Big Fraud : ऑनलाइन ट्रेडिंग के लालच में आकर युवक ने OTP बताया, 28 लाख 11 हजार रुपये ठगी का हुआ शिकार, थाना में दर्ज हुई FIR

सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के चोरभट्टी गांव का युवक 28 लाख 11 रुपये का ठगी का शिकार हुआ है. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी करने वाले ट्रेडर चंदन कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है. चंदन कुमार श्रीवास्तव, बिलासपुर के तिफरा में रहता है.



पुलिस के मुताबिक, चोरभट्टी गांव के उमेश कुमार चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अकलसरा के ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले उत्तम टंडन द्वारा चंदन कुमार श्रीवास्तव से पहचान हुई थी और उससे बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल में मुलाकात हुई, जहां चंदन कुमार श्रीवास्तव ने ऑनलाईन ट्रेडिंग में रुपये लगाने के नाम पर झांसे में लिया. फिर अपने दोस्त विक्रम के साथ जाकर उमेश कुमार चन्द्रा ने 28 लाख रुपये चंदन कुमार श्रीवास्तव को दिया था. इसके बाद मोबाइल में ऐप इंस्टाल करके ट्रेडिंग करना सिखाया. फिर 6 जून को एक माह का ब्याज पांच लाख का चेक दिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एसपी के बाद कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर आदेश जारी किया, 1 नवंबर से शासकीय कर्मचारी हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे, कार सवार सीट बेल्ट बांधेंगे, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आदेश जारी किया, आदेश में ये लिखी बड़ी बात... पढ़िए...

7 जून को चंदन ने फ़ोन करके उसे बताया कि अपने वायलेट से रुपये को विड्राल कर ले. फिर उसके मोबाइल में चंदन द्वारा OTP भेजा. उसने जैसे ही OTP बताया, चंदन ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. ऐप में बैलेंस चेक करने पर शून्य दिखने लगा, तब उसे पता चला कि उसके वायलेट से 23 लाख 11 हजार रुपये धोखाधड़ी करके विड्राल कर लिया.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : गौ मांस की बिक्री करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, आरोपियों से 3 किलो गौ मांस, काटने का औजार जब्त, दोनों आरोपी पिता-पुत्र भेजे गए न्यायिक रिमांड में

बिलासपुर के तिफरा जाकर पता करने पर वहां से वह भाग गया था. चंदन द्वारा दिये गए 5 लाख रुपये के चेक को जैजैपुर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जमा करने पर सिग्नेचर डिफरेंस कहकर बैंक वाले जमा करने से इनकार करने लगे. इस तरह 28 लाख 11 हजार रुपये का धोखाधड़ी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : वेदांता लिमिटेड पॉवर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन ने किया हंगामा, समझाइश के बाद मामला हुआ शांत, आज शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम...

फिलहाल, मामले में जैजैपुर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी ट्रेडर चंदन कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!