जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा रेलवे स्टेशन में उस वक्त बड़ी घटना टल गई, जब उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते वक्त 2 लोग बाल-बाल बचे. पूरा मामला स्टेशन परिसर में लगे CCTV में कैद हुआ है. ड्यूटी में तैनात आरक्षक की सजगता से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो यात्रियों की लापरवाही से उनकी जान जा सकती थी.
गेट पर यात्रियों की भीड़ थी और चलती ट्रेन में युवक के साथ महिला चढ़ रही थी, तभी युवक नीचे गिर गया और प्लेटफार्म के नीचे जाते बचा. महिला भी बाल-बाल बची. यहां आरक्षक डीके साहू ने तत्परता दिखाई और युवक के साथ महिला को ट्रेन से दूर किया. यह मामला CCTV में कैद हुआ है.