Korba News : युवा कांग्रेस ने स्व. बिसाहू दास महंत की 46वीं पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया, वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर किया सेवा कार्य

कोरबा. युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व स्व. बिसाहूदास महंत की 46वीं पुण्यतिथि के अवसर को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया और सर्वमंगला वृद्धा आश्रम में फल का भी वितरण किया गया.



युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रतीक, जननायक व बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा, फ्रीडम फाइटर, शिक्षक स्व. बिसाहूदास महंत की 46 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नेक सोच रखते हुए सेवा भाव के कार्य करने चाहिये. इस दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया और सर्वमंगला वृद्धाआश्रम में वृद्धों से मिलकर उन्हें फल का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़े -  Korba Protest : व्यवसायियों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क के गड्ढों के पानी से स्नान किया, बदहाल सड़क को जताया विरोध, प्रशासन को जगाया...

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा, हरिहर दास, एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा, आकाश पटेल, प्रमोद काकरे, राहुल यादव, नवीन बर्मन, प्रताप विश्वास और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.

error: Content is protected !!