Sakti Big News : पति ने पत्नी के ऊपर चाकू से किया हमला, घायल पत्नी रायगढ़ रेफर, पति के खिलाफ केस दर्ज

सक्ती. चंद्रपुर में नाराज पत्नी कस्तूरी बाई को उसके पति दिलीप सारथी ने चाकू से हमला कर दिया है. घायल पत्नी को इलाज के लिए रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी पति दिलीप सारथी के खिलाफ 115(2), 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. घायल पत्नी, 3 से 4 माह से अपने मायके रायगढ़ में रह रही थी.



पुलिस के मुताबिक, दीपिका सारथी ने बताया कि उसका पिता दिलीप सारथी, उसकी मां के साथ शराब पीकर मारपीट करते थे. इससे नाराज होकर उसकी मां अपने मायके नाना-नानी के घर चली गई थी. उसके पति के जीजा की मौत होने पर उसकी मां, नाना और मौसा दशगात्र में शामिल होने आए थे.

इसे भी पढ़े -  अमर सुल्तानिया ने ओडिशा प्रांत में किया एक दिवसीय संगठनात्मक दौरा, युवा शक्ति और सामाजिक सरोकारों से भरा रहा कार्यक्रम

उसके पिता दिलीप सारथी, उसकी मां कस्तूरी बाई को घर जाने मानने आए थे, लेकिन घर नहीं जाने की बात को लेकर उसके पिता ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर चाकू से उसके मां के ऊपर हमला कर दिया. इससे कस्तूरी बाई को गंभीर चोट आने पर रायगढ़ रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में चाकू से हमला करने वाले पति दिलीप सारथी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने कमरीद गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!