Korba RoadBlock FIR : त्रिखुटी गांव के लोगों ने मुख्य सड़क पर बैठकर अनोखा धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया था, पुलिस ने 6 नामजद और अन्य 10-12 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR

कोरबा. कटघोरा से जटगा जाने वाले मुख्य मार्ग पर बिंझरा एवं त्रिखुटी गांव के लोगों ने मुख्य सड़क पर बैठकर अनोखा धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया था. यहां बस एजेंट कमल चौबे की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने मुस्ताक अहमद, गुलशन दास, अमिम कुरैशी, मनमोहन पण्डो, विनय नायक, उसधु चौहान एवं अन्य 10-12 लोगों पर FIR दर्ज किया है.



आपको बता दें कि बिंझरा गांव के पास मुख्य सड़क पर त्रिखुटी गांव के लोगों ने कलेक्टर की फ़ोटो की पूजा कर प्रदर्शन किया था और चक्काजाम कर दिया था. इससे आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी हुई थी. यहां बस एजेंट कमल चौबे एवं यात्रियों की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने 6 नामजद एवं अन्य 10-12 लोगों पर FIR दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, चक्काजाम करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!