JanjgirChampa Suicide : राहौद में घरेलू विवाद के बाद ससुर और बहु ने जहर पी लिया, ससुर की मौत, बहु का इलाज जारी

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत राहौद में घरेलू विवाद के बाद ससुर और बहु ने जहर पी लिया. घटना में ससुर रमेश देवांगन की मौत हो गई है, वहीं बहु का इलाज पामगढ़ के CHC में चल रहा है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत राहौद के ध्रुव देवांगन ने उधारी रकम ली थी. इस उधार को छूटने उसने अपनी पत्नी डॉली का जेवर गिरवी रखा था. ससुर रमेश देवांगन को भी जेवर छुड़ाने कहा गया. इस बात को लेकर घर में विवाद हुआ और ध्रुव देवांगन के पिता रमेश देवांगन ने जहर पी लिया, फिर उनकी बहु यानी ध्रुव देवांगनकी पत्नी डॉली ने भी जहर पी लिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : राखड़ के दलदल में फिर से फंस गए, मवेशी, गौसेवकों ने मशक्कत कर निकाला, प्रशासन गम्भीर नहीं

दोनों को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां ससुर रमेश देवांगन की मौत हो गई, वहीं बहु डॉली का इलाज चल रहा है. इधर, मृतक ससुर रमेश देवांगन के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!