जांजगीर-चाम्पा. खनिज उड़नदस्ता टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई की है और जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव में हसदेव नदी पर रेत का अवैध उत्खनन करते 2 चेन माउंटेन को जब्त कर सील किया गया है, वहीं रेत के परिवहन में लगे 3 हाइवा को जब्त किया गया है. पांचों वाहन के मालिकों से खनिज विभाग द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा. कार्रवाई में सबसे बड़ी बात यह है कि जिला खनि अधिकारी हेमंत चेरपा ने शिकायत के बाद रात 1 बजे टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की है. दो दिन पहले भी गाड़ापाली गांव में खनिज विभाग की टीम ने हसदेव नदी में रेत का उत्खनन करते 2 चेन माउंटेन पर कार्रवाई की थी.
जिला खनि अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि बिरगहनी गांव में हसदेव नदी पर चेन माउंटेन से रेत उत्खनन और वाहनों से परिवहन की शिकायत देर रात मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई. 2 चेन माउंटेन और 3 हाईवा को जब्त कर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है.