JanjgirChampa FIR : कटौद गांव में महिला से 5 लोगों ने मारपीट की, मारपीट करने वालों के खिलाफ नवागढ़ थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव की महिला सुनीता दिवाकर से 5 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले सढ़वा रात्रे, फोटोबाई रात्रे, शैलेन्द्र रात्रे, संदीप रात्रे और कौशिल्या रात्रे के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, कटौद गांव की महिला सुनीता दिवाकर ने बताया कि गांव का सढ़वा रात्रे, अपने ट्रैक्टर को खड़ी किया था, जिसे लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही, फ़ोटोबाई रात्रे, शैलेन्द्र रात्रे, संदीप रात्रे और कौशिल्या रात्रे ने भी मिलकर गाली-गलौज की, फिर डंडे से मारपीट की. मारपीट करने वाले 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!