JanjgirChampa Accident Death : ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, बाल-बाल बचा बेटा, घटना के बाद जुटी भीड़, आवागमन रहा बाधित, घटनाकारित वाहन को छोड़कर ड्राइवर फरार

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के बस स्टैंड में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. बाइक चला रहा उसका बेटा बाल-बाल बचा है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई थी और 2 घण्टे से ज्यादा वक्त तक वाहनों की आवाजाही बंद रही, क्योंकि सड़क पर ही महिला का शव पड़ा हुआ था. घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर ड्राइवर भाग गया था. सूचना के बाद मौके पर बम्हनीडीह पुलिस पहुंची और मृतक परिजन के साथ ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद 2 घण्टे बाद आवागमन बहाल हो सका.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big Update : बोराई नदी में गिरे ट्रक से सामान लेने गए ड्राइवर के छोटे भाई की डूबने से हुई मौत, SDRF और DDRF की टीम के रेस्क्यू में ट्रक में फंसे युवक का मिला शव

दरअसल, कोरबा के सीतामढ़ी की धनबाई प्रजापति और उसका बेटा योगेश, मलदा गांव आए थे. यहां से वे लौट रहे थे और बाइक को योगेश चला रहा था. वे बम्हनीडीह के बस स्टैंड के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक से बाइक का हैंडल पड़ा और गिरने से ट्रक के पहिए के नीचे महिला धनबाई आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहा योगेश दूर छिटक गया, इसलिए उसकी जान बच गई. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस ने घटनाकारित ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपी ड्राइवर फरार है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में पहलगाम घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई

error: Content is protected !!