कोरबा. फ्लोरा मैक्स कम्पनी में ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने कोरबा के तानसेन चौक पर बैठकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि फाइनेंस कंपनी के रिकव्हरी एजेंट उन्हें परेशान कर रहे हैं. यहां तक आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित भी कर रहे हैं. इससे परेशान होकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया और सरकार से कर्ज माफ करने की गुहार लगाई है.
महिलाएं पहले ही लोन लेकर फ़्लोरा मैक्स कंपनी में निवेश कर ठगी का शिकार हो चुकी हैं और कंपनी के संचालक, लीडर महिला, सहयोगी जेल में बंद हैं. ऐसे में फाइनेंस बैंक के लोन रिकव्हरी एजेंट रिकवरी के लिए महिलाओं के घर जाकर लोन की क़िस्त वसूल कर रहे हैं और रुपये नहीं देने पर एजेंट द्वारा यह कहा जा रहा है कि आप लोगों का बीमा है, आत्महत्या कर लीजिए, आपका लोन माफ हो जाएगा.
आपको बता दें कि कोरबा में फ़्लोरा मैक्स से जुड़ी एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या भी कर की है. एजेंटों ने मृतिका का हवाला भी दिया है और कहा है कि मृतिका महिला का कर्ज माफ हो गया है. आप भी आत्महत्या कर लो, लोन माफ हो जाएगा.
प्रदर्शन स्थल पर पहुंची तहसीलदार सविता सिदार ने एजेंटों के ऐसे बयान या फिर जबरदस्ती करने पर पुलिस में शिकायत करने सलाह देते हुए ज्ञापन को कलेक्टर के समक्ष देने की बात कही है.