जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के बनाहिल गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर चक्काजाम कर दिया है. गांव में पेयजल की इतनी समस्या है कि ग्रामीणों को तालाब का पानी पीना पड़ रहा है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ चक्जाजाम अभी तक 9 घण्टे से जारी है. चक्काजाम की सूचना के बाद मौके पर अकलतरा तहसीलदार और नायब तहसीलदार पहुंचे हैं और ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकलने से 9 घण्टे से चक्काजाम जारी है. मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. इधर, चक्काजाम की वजह से अकलतरा-पामगढ़-बिलासपुर मार्ग बंद है और सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है.
दरअसल, बनाहिल गांव में पेयजल की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. अभी से ही गांव के बोर सूख गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के प्लांट और क्रेशर में बड़ी संख्या में बोर किया गया है, वहीं क्रेशरों में हेलको ब्लास्टिंग की जा रही है. इससे जल स्तर नीचे जा रहा है. पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई. समस्या बढ़ी तो ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और वे सड़क पर उतर आए. बनाहिल गांव जे सैकड़ों ग्रामीणों ने अकलतरा-पामगढ़-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है, जो अभी भी 9 घण्टे से जारी है. यहां ग्रामीणों के द्वारा मौके पर पहुंचे तहसीलदार से स्थायी समाधान की मांग की जा रही है.