कोरबा. कोरबा पुलिस ने परिवहन ऑफिस के सामने दुकानों में हुई चोरी और अलग-अलग स्थान से सूने मकानों में बाइक, घरेलू सामान चोरी करने वाले और चोरी की बाइक को खरीदने वाले चोर गिरोह के 9 आरोपी दिलेश आदिले, जीशान, विनय, विनय तिवारी, राजा महंत, शेख असलम, राजा बॉबी, प्रदीप कुमार, ताज हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले के 2 फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, एसपी ने प्रेसवार्ता कर इस मामले का खुलासा किया है.
इस चोरी की घटना में पुलिस ने आरोपियों से 8 बाइक, 1 स्कूटी, सोने-चांदी और घरेलू सामान को भी जब्त कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.