सक्ती जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके है. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 सकरेली से आयुष शर्मा को 12 हजार मतों से बड़ी जीत मिली है. इस जीत के बाद समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है. क्षेत्र की जनता ने युवा पर अपना भरोसा जताया है.
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए आयुष शर्मा ने बताया कि हमारे क्षेत्र में के ऐसा गांव भी है. जहां उस गांव में बिजली के खंभे लगे है, लेकिन उन खंभो में स्ट्रीट लाइट नही है. अगर शाम को बच्चे अपने घर मे बाहर निकल रहे है तो सांप, बिछु का खतरा बना रहता है. 75 साल से ज्यादा देश की आजादी को हो गया, लेकिन आज तक वहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. यह बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात है. हम ऐसी जगह को छांट रहे है अब ऐसे गांव में विकास के लिए काम करने आगे बढ़ रहे है.