जांजगीर-चाम्पा. लोकतंत्र में एक आम नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार होता है, उनका वोट। लेकिन निर्वाचन आयोग के कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण बहेराडीह गांव के एक नहीं, बल्कि 23 नागरिकों को 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले चुनाव में मतदाता सूची से एकाएक बिना किसी सूचना के नाम कट जाने की वजह से मतदान स्थल से बैरंग वापस लौटना पड़ा। इससे आक्रोशित मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित रूप में शिकायत करने की बात कही है।
मामला चाम्पा क्षेत्र के बहेराडीह गांव का है, जहाँ मतदाता सूची से 23 आम नागरिकों का नाम बिना किसी कारण के विलोपित कर दिया गया है। निर्वाचन के काम में इस तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर बहेराडीह के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आकाश छिकारा से लिखित रूप में करने और उचित कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराए जाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में बहेराडीह के ग्रामीण दीनदयाल यादव ने बताया कि यहाँ के ग्रामीण इस बार हाल ही में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का सदुपयोग किया था, लेकिन 23 फरवरी रविवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 23 लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है। ऐसे में यहाँ के इन मतदाताओं को मतदान स्थल से मायूस होकर बैरंग वापस लौटना पड़ा।
ये हैं 23 मतदाता
अजय समेत सीता,विजय सिंह, नितेश, ईश्वरी,दीपक, प्रीति, रामकुमारी, जया सिंह, गंगा, अरविंद, सुनीता, देवप्रसाद, प्रज्ञानंद, दीपिका, प्रेमकुमारी, सुमन आदि शामिल हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
23 मतदाओं में कुछ नए मतदाता हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में उनके नाम भी है,और 23 मतदाताओं का नाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शामिल करने पंचायत मुख्यालय के बीएलओ को जानकारी भेजा गया था।
सुखीराम यादव,
बीएलओ, बहेराडीह