Saragaon Arrest : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, 3 आरोपी को पुलिस ने पचोरी गांव से किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लोहे का कत्ता जब्त, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपी को पचोरी गांव से गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे के कत्ता को जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, राधेश्याम सारथी ने 7 मार्च को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने घर के पास में था, तभी गांव के दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी और विनोद सूर्यवंशी, पीड़ित राधेश्याम सारथी के पास गए और पीड़ित को पंच का चुनाव लड़ रहा था कहकर पीड़ित राधेश्याम सारथी से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे लोहे के कत्ता से मारपीट की. मारपीट से पीड़ित राधेश्याम सारथी को चोट आई थी. पुलिस ने आरोपी दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी और विनोद सूर्यवंशी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : जनपद पंचायत बलौदा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP का कब्जा, शारदा सनत देवांगन बनी अध्यक्ष, शिशुपाल सिंह बने उपाध्यक्ष

इधर, पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी और विनोद सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

error: Content is protected !!