Janjgir Arrest : फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में फरार 2 आरोपी को गिरफ्तार किया, 3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में फरार 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें 1 आरोपी सौरभ पालीवाल जिओ कंपनी का डिस्टब्यूटर है. मामले में दोनों आरोपी सौरभ पालीवाल, ओंकार धीवर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. कुछ दिन पहले भी इसी तरह के मामले में 3 मोबाइल संचालकों की गिरफ्तारी की गई थी.



दरअसल, पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर जांजगीर पुलिस और साइबर सेल ने जांच की और मोबाइल दुकानों में छापेमार कार्रवाई की गई, जहां नैला के फन मोबाइल द्वारा 56, ब्लॉक कॉलोनी के रेखा मोबाइल द्वारा 19 और रिंग रोड़ के गोनिक्स मोबाइल के द्वारा 27 फर्जी सिम जारी किए गए थे. साथी ही, इस मामले में संलिप्त जिओ कंपनी का डिस्टब्यूटर सौरभ पालीवाल और ओंकार धीवर की गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : हत्या की नीयत से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया, मुलमुला पुलिस की कार्रवाई... Video

इस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 सी, दूर संचार अधिनियम की धारा 42(3)(e), BNS की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज किया और फन मोबाइल के संचालक किशोर राम वानी, रेखा मोबाइल के संचालक अंकिता गुप्ता, गोनिक्स मोबाइल दुकान के संचालक निखिल देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज जा चुका है, जबकि जिओ कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल और ओमकार धीवर की गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : प्रकाश इंडस्ट्रीज हादसे में झुलसे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, GM की पहले हो चुकी है मौत, 13 लोग झुलसे थे...

error: Content is protected !!