Janjgir Arrest : फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में फरार 2 आरोपी को गिरफ्तार किया, 3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में फरार 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें 1 आरोपी सौरभ पालीवाल जिओ कंपनी का डिस्टब्यूटर है. मामले में दोनों आरोपी सौरभ पालीवाल, ओंकार धीवर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. कुछ दिन पहले भी इसी तरह के मामले में 3 मोबाइल संचालकों की गिरफ्तारी की गई थी.



दरअसल, पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर जांजगीर पुलिस और साइबर सेल ने जांच की और मोबाइल दुकानों में छापेमार कार्रवाई की गई, जहां नैला के फन मोबाइल द्वारा 56, ब्लॉक कॉलोनी के रेखा मोबाइल द्वारा 19 और रिंग रोड़ के गोनिक्स मोबाइल के द्वारा 27 फर्जी सिम जारी किए गए थे. साथी ही, इस मामले में संलिप्त जिओ कंपनी का डिस्टब्यूटर सौरभ पालीवाल और ओंकार धीवर की गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Death : तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत, बलौदा पुलिस कर रही जांच

इस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 सी, दूर संचार अधिनियम की धारा 42(3)(e), BNS की धारा 318(4) के तहत FIR दर्ज किया और फन मोबाइल के संचालक किशोर राम वानी, रेखा मोबाइल के संचालक अंकिता गुप्ता, गोनिक्स मोबाइल दुकान के संचालक निखिल देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज जा चुका है, जबकि जिओ कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल और ओमकार धीवर की गिरफ्तारी की गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने म्यूल अकाउंट के मामले में महिला सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड में, पहले 12 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तार, अब भी 1 आरोपी फरार, 16 म्यूल अकाउंट के खिलाफ हुई थी FIR

error: Content is protected !!