Janjgir News Update : सिविल सर्जन के खिलाफ लामबंदी, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स मिले स्वास्थ्य मंत्री से, आश्वासन पर 3 दिनों तक आंदोलन स्थगित, डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मेरा रिश्तेदार नहीं डॉ. दीपक जायसवाल’

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स का रायपुर बुलावा हुआ और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने डॉक्टरों से चर्चा की. यहां डॉक्टरों में सिविल सर्जन को हटाने की मांग की. इस पर उन्होंने 3 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया है, वहीं रायपुर की एक टीम जांच के लिए भी आज आई थी. स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद डॉक्टर्स ने 3 दिनों तक आंदोलन स्थगित कर दिया है. डॉक्टर्स ने कहा है कि 3 दिनों में सिविल सर्जन को नहीं हटाया गया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जांजगीर के कचहरी चौक में यातायात पुलिस ने बनाया जांच प्वाइंट, त्योहारी सीजन में दुकानदार परेशान, सामग्री खरीदने घर से निकलने वाले लोगों को भी कार्रवाई से हो रही दिक्कतें

दरअसल, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला था और कलेक्टर से शिकायत के बाद अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम गठित हुई थी. इसके बाद भी सिविल सर्जन पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डॉक्टर्स ने साइकिल स्टैंड में ओपीडी लगाकर मरीजों का इलाज किया. फिर स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर बुलाया और डॉक्टरों से बात की. अब 3 दिनों में कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है. इस तरह डॉक्टर्स ने 3 दिनों के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ डॉक्टर्स ने मोर्चा खोला, साइकिल स्टैंड में जमीन पर बैठकर डॉक्टरों ने ओपीडी लगाई...

डॉक्टरों से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि डॉ. दीपक जायसवाल उनका रिश्तेदार नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का भतीजा होने की बात कहकर डॉक्टर्स और स्टाफ को धमकाया जाता है. इसी दुर्व्यवहार को लेकर जिला अस्पताल में माहौल हफ्ते भर से गरमाया हुआ है.

error: Content is protected !!